Home छत्तीसगढ़  शिवसेना यूबीटी ने जारी की 18 और उम्मीदवारों की सूची

 शिवसेना यूबीटी ने जारी की 18 और उम्मीदवारों की सूची

0

मुंबई । शिवसेना यूबीटी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 18 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी की सूची में वर्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव, विले पार्ले से संदीप नाईक, शिवडी से विधायक अजय चौधरी, भायखला से मनोज जामसुतकर और वडाला से श्रद्धा जाधव का नाम शामिल है। वर्सोवा सीट को लेकर महाविकास आघाडी में कोई फैसला नहीं हुआ है, परंतु उद्धव सेना ने उससे पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसका वर्सोवा कांग्रेस की ओर से भारी विरोध हो रहा है। शनिवार को उद्धव सेना ने पहले 15 उम्मीदवार का नाम घोषित किया। कुछ घंटे के बाद ही तीन और नाम का ऐलान किया। इससे पहले पार्टी ने 23 अक्टूबर को पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। अब तक पार्टी 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। गौरतलब है कि महाविकास आघाडी के सीट बंटवारे में 85-85-85 का फार्मूला उद्धव सेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के बीच तय हुआ था। उद्धव सेना ने अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शनिवार को पार्टी ने पार्टी ने धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तड़वी, जलगांव शहर से जयश्री महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन जायसवाल, हिंगोली से रूपाली पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देवलाली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, श्रीगोंदा से अनुराधा नागवाड़े, कणकवली से संदेश पारकर को प्रत्याशी बनाया है।

वर्सोवा सीट को लेकर कांग्रेस नेता कर रहे उद्धव की आलोचना
वर्सोवा सीट को लेकर कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच जबरदस्त लड़ाई थी। कांग्रेस शुरू से ही वर्सोवा को अपनी सीट मानकर चल रही थी, लेकिन उद्धव सेना ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर बाजी मार ली। अब कांग्रेस नेता उद्धव सेना की आलोचना कर रही है। गौरतलब है कि वर्सोवा सीट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी, पूर्व विधायक बलदेव खोसा, भावना जैन, अवनीश सिंह, अखिलेश यादव, पूर्व आईपीएस संजय पांडे जैसे करीब 38 लोगों ने दावेदारी की थी। उद्धव सेना की ओर से राजुल पटेल और राजू पेणडेकर प्रमुख दावेदार थे, लेकिन उद्धव सेना ने सभी को चौंकाते हुए हारुन खान को उम्मीदवार घोषित कर दिया। दरअसल, हालिया लोकसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी प्रत्याशी अमोल कीर्तीकर को तकरीबन 22 हजार की लीड मिली थी। इसी वजह से कांग्रेस-शिंदे सेना के लिए यह सीट हॉट बनी हुई ‌थी। इस सीट पर 30 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम वोटर हैं।