Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में गली में अकेली नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़,...

छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में गली में अकेली नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़, शिकायत के बाद गिरफ्तार

0

जांजगीर चांपा.

अकलतरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक बसंत लहरें को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पीड़िता नाबालिग लड़की ने परिजनों के साथ अकलतरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि, 22 अक्तूबर की शाम सात बजे के आसपास बसंत लहरें अपने घर के पास गली में अकेला खड़ा हुआ था। इस बीच वहां से गुजर रही थी, तभी रास्ता सुना था। इस दौरान रास्ता रोककर और जबरजस्ती करते हुए बसंत छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर वहां से भाग निकला। आरोपी बसंत लहरें के खिलाफ धारा 126(2),74 BNS 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि बसंत लहरें अपने गांव में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।