Home छत्तीसगढ़ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का हाल पाक जैसा हुआ

घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का हाल पाक जैसा हुआ

0

पुणे। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसर टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज 2-0 से उसके हाथ से निकल गयी है। भारतीय टीम को उसी प्रकार हार मिली है जिस प्रकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश से अपनी घरेलू धरती पर मिली थी। न्यूजीलैंड ने 35 साल पहले भारत में टेस्ट जीता था और लगातार दो टेस्ट जीतकर ना सिर्फ हार का सिलसिला खत्म किया बल्कि उसकी हालात पाकिस्तान टीम जैसी कर दी। अब भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का जैसा हाल बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था वैसा ही कुछ विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ है। विराट भी इस सीरीज में बाबर की तरह ही अहम अवसरों पर रन नहीं बना पाये। जिस प्रकार आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहली मैच में शून्य पर आउट हुए वैसे ही विराट भी कीवी टीम के खिलाफ खाता नहीं खोल पाये।
बाबर बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक बड़ी पारी खेल पाए और उसके बाद रन बनाने के लिए तरसते दिखे। इसी प्रकार विराट भी सीरीज में केवल एक बार बड़ी पारी खेल पाये। पिछली चार पारी में वह 0, 70, 1, 17 रन बना पाये। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।