Home छत्तीसगढ़ दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज मयूर विहार से एम्स तक का सफर...

दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज मयूर विहार से एम्स तक का सफर होगा आसान

0

नई दिल्ली । बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर फेज-3 परियोजना के काम में अब तेजी के आसार हैं। मानसून के दौरान के लिए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यमुना और यमुना के किनारे पर जिस काम पर रोक लगाई थी उसके लिए अनुमति दे दी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब यमुना के बीच धार में बचे हुए काम को शुरू करने की तैयारी में है। वहीं परियोजना के बीच आ रहे 274 हरे पेड़ों को हटाए जाने के लिए भी विभाग प्रक्रिया तेज कर रहा है। 

2014 में काम शुरू किया गया था
इस परियोजना पर 2014 में काम शुरू किया गया था। परियोजना के तहत सराय काले खां से मयूर विहार तक यमुना पर करीब साढे़ तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। मगर किसानों की जमीन बीच में आ जाने से परियोजना का काम पूरा होने में देरी हुई है। अब परियोजना के लिए किसानों से पूरी जमीन मिल चुकी है। अब इस परियोजना का 83 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस परियोजना के पूरा होने से लोग मयूर विहार से लेकर एम्स तक लालबत्ती के बिना आसानी से अपना सफर पूरा कर सकेंगे।