Home छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने लगाए पोस्टर लिखा- अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार

बजरंग दल ने लगाए पोस्टर लिखा- अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार

0

भोपाल। दीपावली से पहले मध्य प्रदेश में हिंदूवादी बजरंग दल द्वारा लगाए पोस्टरों ने सियासी माहौल गरमा दिया है। भोपाल से देवास तक अलग-अलग चौक और चौराहों पर लगाए पोस्टरों में बजरंग दल ने लोगों से अपील की है कि वे दीपावली की खरीदारी केवल हिंदू दुकानदारों से ही करें। पोस्टरों पर लिखा है- “अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें।” पोस्टरों के नीचे निवेदक: बजरंग दल का उल्लेख किया गया है, जो यह संदेश देने का प्रयास है कि दीपावली, हिंदूओं का त्यौहार है किसी दूसरे का नहीं और खरीदारी हिंदू व्यापारी से होनी चाहिए।

इस अभियान ने जनता और राजनीतिक वर्ग में चर्चाओं को बढ़ावा दिया 
यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश में इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए हैं। देवास के भोपाल चौराहे और भोपाल शहर के अन्य हिस्सों में ये पोस्टर देखे जा सकते हैं। बजरंग दल के इस अभियान ने जनता और राजनीतिक वर्ग में चर्चाओं को बढ़ावा दिया है और इसकी प्रतिक्रिया भी आ रही है। 

दीपावली पर स्थानीय दुकानों से खरीदारी की अपील 
वहीं सीएम मोहन यादव ने भी दीपावली पर स्थानीय दुकानों से खरीदारी की अपील की है। सीएम ने भी देसी दुकानदारों से सामान खरीदा ताकि स्थानीय व्यापार को समर्थन मिल सके। सीएम की इस पहल को बजरंग दल ने एक अलग अंदाज में आगे बढ़ाते हुए नया मोड़ दे दिया है। दीपावली पर बजरंग दल द्वारा की गई इस अपील से राज्य में राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार और बजरंग दल की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और ऐसा करने वालों की जमकर आलोचना की है और जनता से अपील की है कि वह त्यौहार पर नफरत नहीं भाईचारे का संदेश फैलाएं।