Home छत्तीसगढ़ जियो और एयरटेल से आगे निकल रहा है बीएसएनएल, 400 रुपये से...

जियो और एयरटेल से आगे निकल रहा है बीएसएनएल, 400 रुपये से कम में दे रहा है 150 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

0

बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान को देखकर कई लोग अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं। बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं। यही वजह है कि कई लोग बीएसएनएल में शिफ्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं बीएसएनएल जल्द ही अपनी 4जी और 5जी सर्विस भी शुरू करने जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में बीएसएनएल के ग्राहकों में और भी इजाफा होगा।

आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें बीएसएनएल अपने यूजर्स को 400 रुपये से भी कम में 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में।

बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 150 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को आप सिर्फ 397 रुपये में खरीद सकते हैं। इस 397 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में आपको शुरुआती 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है, लेकिन यह लाभ आपको प्लान के शुरुआती 30 दिनों में ही मिलेगा। 30 दिनों के बाद आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो दो सिम इस्तेमाल करते हैं। सेकेंडरी सिम रखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद होने वाला है।

बीएसएनएल कर रहा है कई बदलाव

आपको बता दें कि बीएसएनएल लगातार अपनी सर्विस में बदलाव कर रहा है। बीएसएनएल ने 24 साल बाद अपना लोगो और स्लोगन भी बदला है। पिछले कुछ दिनों में बीएसएनएल ने 7 नई सर्विस लॉन्च की हैं। बीएसएनएल जल्द ही देशभर में अपनी 4जी सर्विस भी लॉन्च करने जा रहा है।