Home छत्तीसगढ़ ‘अल्फा’ के लिए ऋतिक रोशन शूट करने जा रहे हैं बड़ा एक्शन...

‘अल्फा’ के लिए ऋतिक रोशन शूट करने जा रहे हैं बड़ा एक्शन सीक्वेंस, अब बनेगा आलिया भट्ट की फिल्म का असली माहौल!

0

YRF स्पाई यूनिवर्स इस समय भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्म यूनिवर्स है। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, जूनियर एनटीआर और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे हैं। अब आलिया भट्ट की फिल्म 'अल्फा' भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही है। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं। यह देश की पहली महिला जासूसी फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल कश्मीर में चल रही है। पहले इसमें शाहरुख के कैमियो की खबर थी। अब कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देंगे। वह 9 नवंबर से अपने हिस्से की शूटिंग भी करेंगे।

'अल्फा' की शूटिंग करेंगे ऋतिक

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉर' के कबीर के किरदार का 'अल्फा' में कैमियो होगा। ऋतिक भी 'अल्फा' में काम करने के लिए उत्साहित हैं। पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख आलिया और शरवरी के मेंटर बनेंगे। अब खबर है कि ऋतिक रोशन यह रोल निभाने जा रहे हैं। वह फिल्म में दोनों लीडिंग लेडीज के मेंटर होंगे। आदित्य चोपड़ा काफी समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। अब आखिरकार बात बन गई है।

आलिया और शरवरी के साथ करेंगे शूट

'अल्फा' में ऋतिक का कैमियो देखने को नहीं मिलेगा। उन्हें प्रॉपर स्क्रीन स्पेस दिया जाएगा। वह फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो करते नजर आएंगे, जैसे 'पठान' में सलमान और 'टाइगर 3' में शाहरुख ने किया था। ऋतिक 6 नवंबर से फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। तीन दिन की कड़ी प्रैक्टिस के बाद वह 9 नवंबर को 'अल्फा' की शूटिंग करेंगे। इस सीक्वेंस में आलिया भट्ट और शरवरी भी होंगी। डायरेक्टर शिव रवैल ने ऋतिक के लिए एक दमदार सीक्वेंस डिजाइन किया है। ताकि यह कबीर के किरदार और ऋतिक के आभामंडल के साथ न्याय कर सके। 'अल्फा' में ऋतिक एक्शन करते नजर आएंगे। यह फिल्म 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।