Home छत्तीसगढ़ दिल्ली की सुरक्षा में तैनात होंगे दर्जनों पुलिस के जवान

दिल्ली की सुरक्षा में तैनात होंगे दर्जनों पुलिस के जवान

0

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस अकादमी झरौदा कलां में दिल्ली पुलिस और अंडमान एवं निकोबार पुलिस के नए भर्ती 262 उप-निरीक्षकों के लिए मंगलवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इनमें 95 महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। नए भर्ती सब इंस्पेक्टर में 21 अंडमान एवं निकोबार पुलिस के भी शामिल हैं इन्होंने दिल्ली पुलिस अकादमी में ही प्रशिक्षण प्राप्त किया। एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 241 सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के बेरे में शामिल हो गए। ये सभी हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मणिपुर व अन्य  राज्याें व केंद्र शासित प्रदेशों के रहने वाले हैं। इसकी शैक्षिक पृष्ठभूमि अच्छी हैं। इनमें 22 स्नातकोत्तर व 29 बीटेक डिग्री पास हैं। अंडमान और निकोबार पुलिस के 21 सब इंस्पेक्टर में चार स्नातकोत्तर और आठ बीटेक हैं। झरौदा कलां में आयोलित पासिंग आउट परेड समारोह में करीब तीन हजार लोग शामिल हुए, जिनमें परिवार के सदस्य, अतिथि, प्रशिक्षु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को कानून, पुलिस प्रक्रियाएं, संगठन और प्रशासन, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर अपराध, पुलिस व्यवहार, परेड, अनआर्म्ड कामबेट, फायरिंग, आतंकवाद विरोधी उपाय, शारीरिक प्रशिक्षण और कमांडो प्रशिक्षण दिया गया। आतंकवाद और दंगों से संबंधित घटनाओं का प्रबंधन, शारीरिक फिटनेस के लिए पीटी, खेल, योग एवं ध्यान, और जिम गतिविधियां का भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पीएसआई को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एसआई नीरज काक्रोलिया को बैच 53 के लिए ऑल राउंड बेस्ट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दिल्ली पुलिस  के पीएसआई को पुलिस प्रशासन और जांच में डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू), गुजरात के सहयोग से दिए गए। आरआरयू के सहयोगी प्रशासनिक निदेशक अजय राजगोर ने पीएसआई को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान करने से पहले शपथ दिलाई।