Home छत्तीसगढ़ चेक बाउंस मामले में विधायक सुरेंद्र पटवा को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज...

चेक बाउंस मामले में विधायक सुरेंद्र पटवा को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज किया जिला न्यायालय का आदेश

0

जबलपुर ।  भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को हाईकोर्ट से राहत मिली है। चेक बाउंस के एक मामले में हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट का आदेश निरस्त कर दिया। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद भी जिला न्यायालय द्वारा धारा 138 के तहत कार्यवाही करने के आदेश को चुनौती देते हुए भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र कुमार पटवा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने जिला न्यायालय के आदेष पर निरस्त कर दिया है। याचिकाकर्ता विधायक सुरेन्द्र कुमार पटवा की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि वह एक कंपनी के संचालक मंडल में थे। कंपनी के दिवालिया होने पर मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के समक्ष पहुंचा था। ट्रिब्यूनल ने जून 2021 को कंपनी के संचालकों के खिलाफ लेन-देन के प्रकरण में सुनवाई कर रोक लगा दी थी। इसके बाद अनावेदक धर्मेन्द्र वोहरा ने जिला न्यायालय इंदौर के समक्ष धारा 138 के तहत आवेदन दायर किया था।

उन्होंने एनसीएलटी के आदेश संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया था। न्यायालय ने चेक बाउंस के मामले को अपराध मानते हुए सुनवाई के आदेश जारी किए थे। इसके खिलाफ उन्होंने सत्र न्यायालय में अपील दायर की थी। सत्र न्यायालय द्वारा अपील खारिज किए जाने के कारण उक्त याचिका दायर की गई है। एकलपीठ ने अपने आदेश में सर्वोच्च न्यायालय के पारित विभिन्न आदेशों को हवाला देते हुए कहा है नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल का आदेश फर्म व उसके भागीदारों के खिलाफ कार्यवाही को भी कवर करता है। इसके कारण याचिकाकर्ता के खिलाफ धारा 138 का प्रकरण नहीं चल सकता है। एकलपीठ ने जिला न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को राहत प्रदान की है।