Govardhan Puja Upay: आज यानी कि 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा है. इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन बनाया जाता है और उसकी परिक्रमा की जाती है. आज के दिन मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है. हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है.
गोवर्धन पूजा के दिन कुछ खास उपायों को करने से जीवन की अलग-अलग समस्याओं का समाधान मिलता है.
- आज गोवर्धन पूजा के समय एक थाली में 5 गोमती चक्र और 5 कौड़ियां रखें और उनकी भी रोली-चावल से पूजा करें. पूजा के बाद उन्हें उठाकर एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें.
- अगर आप अपने जीवन में खुशहाली बनाये रखना चाहते हैं तो आज आपको गाय माता की सेवा करनी चाहिए. आज गाय के माथे पर तिलक लगाकर, हरा चारा खिलाना चाहिए.
- अगर आपको पेट संबंधी परेशानी बनी रहती है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आज गोवर्धन पूजा के समय गोवर्धन की आकृति के पास एक थाली में आपको राहु यंत्र स्थापित करना चाहिए और उसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद उस राहु यंत्र को संभालकर अपने पास रख लेना चाहिए या फिर ताबीज में भरवाकर अपने गले में धारण करना चाहिए.
- अगर आप अपने बच्चों के करियर को उन्नत देखना चाहते हैं तो आज आपको विष्णु मंदिर में हरी सब्जियों का दान करना चाहिए. साथ ही विष्णु जी के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. मंत्र है- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय.’
- गोवर्धन पूजा के समय एक हल्दी की गांठ, एक गोमती चक्र, कौड़ी, जाफल और 5 मुखी रुद्राक्ष लेकर एक पोटली बनाएं और पूजा के बाद उस पोटली अपने पास रख लें. अगर आप इसे अपने पास नहीं रख सकते, तो अपने घर मंदिर में, तिजोरी में, ऑफिस के कैश बॉक्स में या अपने पर्स में भी रख सकते हैं.
- अगर आपको गॉल ब्लैडर संबंधी कोई परेशानी बनी रहती है तो आज गोवर्धन पूजा के समय गोमेद की उचित विधि से पूजा करके, उसे धारण करना चाहिए. आप चाहें तो उसे लॉकेट में डलवाकर अपने गले में पहन सकते हैं या फिर अंगूठी में डलवाकर अपनी उंगली में भी पहन सकते हैं.
- अगर आप अन्न, धन के मामले में पहले से बहुत समृद्ध हैं और अपनी समृद्धि को यूं ही बनाये रखना चाहते हैं तो आज आपको मंदिर में सवा किलो बाजरा या चावल का दान करना चाहिए.
- अगर आप चाहते हैं कि आपके परिवार के सब सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहे तो आज अपने घर के मुख्य द्वार पर गोबर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और उस पर थोड़ी-सी खील चिपकाएं.
- अगर आप अपने घर को हर तरह के सुख-साधनों से भर देना चाहते हैं तो आज आपको बाजरे की खिचड़ी बनाकर विष्णु मंदिर में दान करनी चाहिए.
- गोवर्धन पूजा के दिन गाय को स्नान कराकर तिलक करें, फिर उसे चारा खिलाएं और सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
- गोवर्धन पूजा के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
- गोवर्धन पूजा के दिन एक थाली में पांच गोमती चक्र और पांच कौड़ियां रखें. इनकी पूजा करें और फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से धन के साधनों में बढ़ोतरी होती है.
- गोवर्धन पूजा के दिन शाम के समय गाय के गोबर से बने कंडों को जलाकर पूरे घर में धुआं करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- गोवर्धन पूजा के दिन तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.