Home छत्तीसगढ़ पन्ना में बलदेव जी का मंदिर रोमन शैली की अदभुत कारीगरी

पन्ना में बलदेव जी का मंदिर रोमन शैली की अदभुत कारीगरी

0

पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना में बलदेवजी का मंदिर एक अद्वितीय ऐतिहासिक धरोहर है, जो रोमन साम्राज्य के महलों की याद दिलाता है। यह मंदिर श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी को समर्पित है और इसका निर्माण बुंदेली राजा छत्रसाल की 10वीं पीढ़ी के महाराज रुद्रप्रताप सिंह जूदेव ने करवाया था। मंदिर का निर्माण 1876 में शुरु हुआ और 1879 में पूरा हुआ था।

गर्भगृह में स्थित प्रतिमा का मुख्य मार्ग से भी कर सकते हैं दर्शन 
इस मंदिर का डिजाइन इटली के इंजीनियर ने तैयार किया था। मंदिर को भूकंपरोधी तकनीक से बनाया गया है, जिससे यह प्राकृतिक आपदाओं से पूरी तरह सुरक्षित है। मंदिर के प्रधान पुजारी बताते हैं कि गर्भगृह का ऐसा डिजाइन बनाया गया है कि मंदिर से 300 मीटर दूर मुख्य मार्ग से भी प्रतिमा के दर्शन हो सकते हैं।

प्रवेश द्वार पर 16 सीढ़ियां, 16 स्तंभों का विशाल मंडप और 16 छोटे गुंबद मौजूद 
खास बात यह है कि इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर 16 सीढ़ियां, 16 स्तंभों का विशाल मंडप और 16 छोटे गुंबद मौजूद हैं। यह सब कृष्ण की 16 कलाओं का प्रतीक है। गर्भगृह में भगवान बलदेव की शालिग्रामी प्रतिमा विराजमान है, जो भक्तों को आस्था और भक्ति का अनुभव कराती है। मंदिर परिसर में वर्तमान में एक स्कूल का संचालन भी हो रहा है, जो स्थानीय बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और शिक्षा का भी प्रतीक है।