Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी से मिले सीएम योगी,  महाकुंभ समेत उपचुनाव को लेकर चर्चा...

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी,  महाकुंभ समेत उपचुनाव को लेकर चर्चा   

0

नई दिल्ली । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस दौराना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपचुनाव समेत महाकुंभ को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि 4 जून को आए लोकसभा के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई है। साथ में प्रदेश की विकास परियोजनाओं को लेकर भी बातचीत हुई है। अगले साल प्रयागराज में होने वाले वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जोरशोर से तैयारी की गई है। जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़े के नगर प्रवेश के साथ ही महाकुंभ मेले की अनौपचारिक शुरुआत हुई। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की इकाई में काफी उहापोह देखने को मिला था। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी बीजेपी के राष्ट्रीय और केंद्रीय जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।