Home छत्तीसगढ़ पाकिस्तान में प्रदूषण का कहर, एक्यूआई 1000 पार 

पाकिस्तान में प्रदूषण का कहर, एक्यूआई 1000 पार 

0

लाहौर । पाकिस्तान में वायु प्रदूषण से जीना मुश्किल हो रहा है। लाहौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 1000 पार हो गया है। सरकारी अधिकारियों ने लाहौर के प्राइमरी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि वह बच्चों को खतरनाक माने जाने वाले स्तर से कई गुना अधिक प्रदूषण के संपर्क में आने से बचाना चाहते हैं। कई दिनों से लाहौर की 14 मिलियन आबादी स्मॉग से घिरी हुई है। यह प्रदूषण निम्न-श्रेणी के डीजल धुएं, मौसमी पराली जलने से निकलने वाले धुएं और सर्दियों की ठंडक के कारण होने वाले कोहरे और प्रदूषकों का मिश्रण है। आंकड़ों के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को 1,000 से अधिक हो गया, जो खतरनाक माने जाने वाले 300 के स्तर से काफी ऊपर है। पंजाब सरकार ने भी रविवार को 1,000 से अधिक की संख्या दर्ज की, जिसे उसने अभूतपूर्व माना। लाहौर के वरिष्ठ पर्यावरण संरक्षण अधिकारी जहांगीर अनवर ने बताया, अगले छह दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान से पता चलता है कि हवा का पैटर्न वैसा ही रहेगा। इसलिए हम लाहौर में सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर रहे हैं।