Home छत्तीसगढ़ गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ यूपी बार काउंसिल का विरोध...

गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ यूपी बार काउंसिल का विरोध प्रदर्शन आज, दिल्ली के वकील भी होंगे शामिल

0

गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को यूपी बार काउंसिल ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. पूरे यूपी में वकील हड़ताल पर रहेंगे. यही नहीं, दिल्ली के वकील भी हड़ताल पर रहेंगे. यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. न्यायिक कार्य से विरत रहकर वकील अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी सोमवार को न्यायिक कार्य न करने की घोषणा की है. ऐसे में हाईकोर्ट में भी वकील कामकाज नहीं करेंगे. साथ ही अन्य जिलों में भी वकीलों ने बैठक कर हड़ताल पर रहने और विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. ऐसे में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. यूपी बार काउंसिल ने कहा- गाजियाबाद जिला जज के निर्देश पर न्यायालय परिसर में पुलिस ने वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज में कई वकील लहूलुहान हुए थे. यूपी बार काउंसिल ने इस घटना का कड़ा विरोध किया है. साथ ही वकीलों से मारपीट का वीडियो देखकर जिला जज गाजियाबाद की घोर निंदा की है. निर्णय लिया गया कि इस प्रकरण की जांच कर रही काउंसिल के पांच सदस्यों की समिति की आख्या आने के बाद उसमें जो भी न्यायिक, प्रशासनिक या पुलिस के अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?
एक मामले के आरोपियों की जमानत पर सुनवाई के मामले को लेकर 29 अक्टूबर को जिला जज और आरोपियों के अधिवक्ता नाहर सिंह यादव के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. जिला जज ने हालत बिगड़ता देख पुलिस बुला ली. पुलिस ने जिला जज के कोर्ट में मौजूद वकीलों को बाहर जाने के लिए कहा, मगर वकीलों ने बात नहीं सुनी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज को लेकर वकील आक्रोशित हो गए. विवाद को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने 4 नवंबर को पूरे प्रदेश में हड़ताल का प्रस्ताव पारित किया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 4 नवंबर को गाजियाबाद के वकील हड़ताल पर रहेंगे और आगे आंदोलन को चलाने की रणनीति तैयार की जाएगी.