Home छत्तीसगढ़ छठ घाट के मुद्दे को लेकर इस नेता पर भड़के सौरभ भारद्वाज

छठ घाट के मुद्दे को लेकर इस नेता पर भड़के सौरभ भारद्वाज

0

नई दिल्ली । दिल्ली में छठ पूजा घाट को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच राजनीति जारी है। इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल के लोगों के साथ बीजेपी की नफरत अब खुलकर सामने आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को घेरते हुए कहा कि वो अपनी मां की विरासत को नहीं निभा रही हैं। दिल्ली के मंत्री ने कहा छठ पूजा के पावन अवसर पर बीजेपी दिल्ली के छठ घाटों पर कब्जा करके पूर्वांचलियों को परेशान करने की कोशिश कर रही है। चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में पिछले आठ सालों से मनाई जा रही छठ पूजा को बीजेपी के डीडीए ने दिल्ली पुलिस को तैनात करके रोक दिया है। भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए आगे कहा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और इनके नेता सुबह आईटीओ छठ घाट पर गए और वहां भी कब्जा करने की कोशिश की। जूते-चप्पल लेकर पूजा की बेदी पर चढ़ गए। वहां जूठे गिलास और बोतलें बिखेर दीं। छठ पूजा समिति वाले लोगों ने वहां से इनको वहां से भगाया है। बीजेपी हर जगह इस तरह कब्जा करके पूर्वांचलियों को परेशान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि ये गांव मेरा और चिराग दिल्ली वालों का है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज हो या इनका कोई भी नेता, इन्हें कोई हक नहीं है कि ये हमारे गांव के रास्ते को रोक दें या हमारे यहां की छठ पूजा को रोक दें। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज अपने आप को हिंदू कहती हैं, उनमें दम है तो भागवत गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं कि आठ साल से यहां छठ नहीं मन रही, हम धरना खत्म करके घर चले जाएंगे। दिल्ली के मंत्री ने कहा दलितों का यह 300 साल पुराना रास्ता है, डेढ़ महीने से यहां ताला लगाकर रास्ता रोका हुआ है। क्या इस देश में दलितों को हक नहीं है? यह केवल बीजेपी का षड्यंत्र और पुलिस की गुंडागर्दी है। यह गुंडागर्दी चिराग दिल्ली में नहीं चलेगी। मैं चिराग दिल्ली के एक-एक बच्चे और बुजुर्ग को यहां बुलाउंगा। हम भी देखते हैं किसकी चलती है।