Home छत्तीसगढ़ डॉक्टर रेप-मर्डर का आरोपी चीखकर बोला-पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने मुझे फंसाया...

डॉक्टर रेप-मर्डर का आरोपी चीखकर बोला-पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने मुझे फंसाया  

0

कोलकाता ।  कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पुलिस वैन की खिड़की से चीख-चीखकर कहा कि पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर मुझे फंसाया है। बता दें कि सोमवार को कोलकाता की सियालदह कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई है। सुनवाई के बाद बाहर आते समय आरोपी ने वैन की खिड़की से कहा कि उसे फंसाया गया है। मुख्य आरोपी संजय रॉय ने एक बार फिर इस पूरी घटना के लिए ममता सरकार को दोषि बताया है। इस बार उसने विनीत गोयल का नाम लिया है, जो घटना के समय पुलिस कमिश्नर था। इससे पहले 4 नवंबर को संजय ने पहली बार ममता सरकार पर आरोप लगाया था। सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस जब संजय को बाहर लेकर निकली तो पहली बार वह कैमरे पर कहता नजर आया कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है। आरजी कर अस्पताल में 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर किया गया था। 9 अगस्त को विक्टिम की बॉडी मिली थी। 10 अगस्त को पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था।   बता दें कि जूनियर डॉक्टरों ने विनीत गायेल का इस्तीफा मांगा था जूनियर डॉक्टरों ने रेप-मर्डर घटना के खिलाफ 10 अगस्त से 21 सितंबर तक 42 दिन तक हड़ताल की थी। डॉक्टरों ने सरकार के सामने विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग रखी थी। जिसे ममता सरकार ने मानते हुए 17 सितंबर को विनीत गोयल को कमिश्नर के पद से हटा दिया था।