Home छत्तीसगढ़ इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, 165 से ज्यादा मिसाइलें दागी; आयरन...

इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, 165 से ज्यादा मिसाइलें दागी; आयरन डोम भी अटैक रोकने में नाकाम…

0

इजरायल इस वक्त हमास और हिजबुल्लाह आतंकियों के खिलाफ दो मोर्चों में सीधी लड़ाई लड़ रहा है।

इस बीच सोमवार को लेबनान के आतंकियों ने इजरायल के उत्तरी शहरों पर 165 से अधिक मिसाइलें दागी।

हमला इतना भीषण था कि इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली शिन बेट और आयरन डोम भी कई मिसाइलों को रोकने में नाकाम रहे। हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर में 90 से अधिक मिसाइलें दागी गई। वहीं, गैलिली में लगभग 50 रॉकेट दागे गए।

आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 7 लोग घायल हो गए हैं। हमले के बाद सड़क पर कई वाहनों में आग लग गई और रिहायशी इलाकों में कई इमारतें ध्वस्त हो गई। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह का इजरायली शहरों पर यह हमला ऐसे वक्त में आया है, जब इससे पहले इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने एक बयान में कहा कि लेबनान से साथ युद्धविराम की दिशा में कुछ प्रगति हुई है।

उत्तरी शहर बिइना में रॉकेट हमले के बाद छर्रे लगने से 27 वर्षीय एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई और 35 वर्षीय एक युवक और एक साल लड़की घायल हो गई।

इजरायल रक्षा बलों के अनुसार, हमले में गैलिली पर लगभग 50 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया, जबकि कई रॉकेट कारमील क्षेत्र और निकटवर्ती कस्बों पर गिरे।

वहीं, इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा में 90 से अधिक मिसाइलें दागी गई। लेबनान से इजरायली शहरों पर कम से कम 165 मिसाइलें और ड्रोन से अटैक किया गया।

मिसाइलें शहरों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी गिरी। इससे शहरवासियों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में कई इमारतें ध्वस्त हो गई और वाहनों में आग लग गई।

इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ)ने कहा कि हिजबुल्लाह के रॉकेटों की बौछार को इजरायल की रक्षा प्रणाली “आयरन डोम” द्वारा रोक दिया गया था, लेकिन कुछ रॉकेट हाइफा खाड़ी के आबादी वाले क्षेत्रों में भी गिरे।

इराकी आतंकियों का इजरायल के तीन ठिकानों पर हमला

इस बीच इराकी सशस्त्र समूहों ने भी सोमवार को दक्षिणी और उत्तरी इज़रायल में उसके रणनीतिक लक्ष्यों पर तीन हमला करने का दावा किया है।

इराक के इस्लामिक प्रतिरोध बलों ने सोशल नेटवर्क साइटों पर अपने पोस्ट में कहा कि इस्लामिक प्रतिरोध के लड़ाकों ने सोमवार को ड्रोन का उपयोग कर कब्जे वाले क्षेत्रों के दक्षिण में एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बनाया।

बयान के अनुसार, इसी तरह के दो और हमले इज़रायल के उत्तर में रणनीतिक लक्ष्य पर किए गए।

The post इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, 165 से ज्यादा मिसाइलें दागी; आयरन डोम भी अटैक रोकने में नाकाम… appeared first on .