Home छत्तीसगढ़ ट्रंप की जीत के साथ टेस्ला के शेयरों की कीमत में 29...

ट्रंप की जीत के साथ टेस्ला के शेयरों की कीमत में 29 फ़ीसदी का इजाफा

0

न्यूयॉर्क । एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों की कीमत 29 फ़ीसदी बढ़ गई है। टेस्ला का 84 लाख करोड रुपए का बाजार मूल्य हो गया है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क ने खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने मतदाताओं के लिए इनाम की भारी भरकम राशि भी घोषित की थी। 
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं। उसके बाद वैश्विक स्तर पर यह माना जा रहा है। एलन मस्क की कंपनियों का व्यापार बड़ी तेजी के साथ बढ़ेगा। इसका असर उनकी कंपनी के शेयरों में देखने को मिलने लगा है।