Home छत्तीसगढ़ “राजनीति बहुत कठिन है, ये अच्छी दुनिया नहीं है,” बाइडन से मिले...

“राजनीति बहुत कठिन है, ये अच्छी दुनिया नहीं है,” बाइडन से मिले डोनाल्ड ट्रंप…

0

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी परंपरा के तहत सत्ता के सहज हस्तांतरण का संकल्प जताया।

एक संक्षिप्त बैठक में दोनों नेताओं ने देश को अगले वर्ष 20 जनवरी को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का आश्वासन दिया।

बाइडन ने ट्रंप का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया।

बाइडन ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह एक सहज सत्ता हस्तांतरण की आशा करते हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘राजनीति कठिन है और कई मामलों में यह बहुत अच्छी दुनिया नहीं है, लेकिन आज यह एक अच्छी दुनिया है, और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं। यह बदलाव बहुत सहज है और यह जितना संभव हो उतना सहज होगा।’’

इससे पहले अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) या डीओजीई का नेतृत्व करेंगे।

ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।’’

The post “राजनीति बहुत कठिन है, ये अच्छी दुनिया नहीं है,” बाइडन से मिले डोनाल्ड ट्रंप… appeared first on .