Home छत्तीसगढ़ सीएम डॉ. मोहन बोले- बदलते दौर में भगवान श्रीराम- कृष्ण के विभिन्न...

सीएम डॉ. मोहन बोले- बदलते दौर में भगवान श्रीराम- कृष्ण के विभिन्न पक्षों को समाज के सामने लाने की आवश्यकता

0

भोपाल । मध्यप्रदेश में नंवबर माह के आखिरी सप्ताह को गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, गीता महोत्सव, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस्कॉन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। भगवान के मुख से निकला पवित्र गीता का ज्ञान बच्चों तक और समाज तक जाए इसलिए भारतीय प्राचीन ज्ञान, विज्ञान का परिचय करवाने के लिए बच्चों के बीच में मूल्य आधारित शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाला है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस पूरे आयोजन में हमारे सभी बच्चे भाग लेंगे। बदलते दौर में भगवान राम और कृष्ण के जीवन के विभिन्न पक्षों को समाज के सामने लाने की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति में भी हमने ये प्रयास किया है कि अतीत के गौरवशाली पृष्ठों को सबके सामने लाएं। इस गीता महोत्सव को लेकर मेरी आप सभी से अपील है कि अपने बच्चों की तैयारी करवाएं और उन्हें इसमें शामिल करवाएं।