Home छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक, MP के खिलाफ लिए...

रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक, MP के खिलाफ लिए चार विकेट

0

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं। उन्हें बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच जारी रणणी मुकाबले में खेलते देखा जा रहा है। बुधवार को इस मैच के पहले के दिन वह खामोश रहे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए।

दूसरे दिन शमी ने चटकाए चार विकेट
अनुभवी गेंदबाज ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब मैदान पर वापसी की है। 360 दिनों तक खेल से दूर रहने के बाद वह एक बार फिर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 2.84 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और महज 54 रन खर्च कर चार विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया है। 

चोट से उबरने के बाद की वापसी
मालूम हो कि, शमी विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें इस साल के शुरुआत में टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। माना जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बंगाल ने उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है टीम में जगह
इस मुकाबले में सभी की निगाहें शमी पर हैं। अगर वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह विराट कोहली की कप्तानी में कहर बरपा चुके हैं। कंगारुओं के खिलाफ वह आठ मैचों में 31 विकेट चटका चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि अगर टीम में कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो उन्हें मौका मिल सकता है।