Home छत्तीसगढ़ भस्मआरती के दौरान बाबा महाकाल को चढ़ाई गई अमेरिकन डॉलर की माला,...

भस्मआरती के दौरान बाबा महाकाल को चढ़ाई गई अमेरिकन डॉलर की माला, गुप्त दान कर चला गया भक्त

0

उज्जैन: उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तजन सोने, चांदी और नगद दान करते हैं। हाल ही में एक अनोखी घटना घटी, जब एक भक्त ने बाबा महाकाल को भस्म आरती के दौरान अमेरिकन डॉलर से बनी माला अर्पित की। इस अनोखी भेंट को देखकर मंदिर प्रशासन भी हैरान रह गया। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई कि माला में कुल कितने डॉलर शामिल थे।

महाकालेश्वर मंदिर, जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, में भस्म आरती का विशेष महत्व है। इस कारण, यहां दर्शन के लिए देशभर से आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक नेता, क्रिकेट खिलाड़ी, फिल्मी सितारे और उद्योगपति भी आते हैं। भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार सोने-चांदी के गहने या बड़ी धनराशि अर्पित करते हैं, जिससे मंदिर की भव्यता और भी बढ़ जाती है।

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार, भगवान महाकाल के दरबार में आने वाले भक्त हमेशा कुछ न कुछ भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। इस बार की घटना ने सभी को चौंका दिया है, और यह दर्शाता है कि श्रद्धा और भक्ति के रूप में भेंट देने के तरीके कितने विविध हो सकते हैं।