Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसा : हेलमेट पहनने के बावजूद भी घर लौटते युवक की...

सड़क हादसा : हेलमेट पहनने के बावजूद भी घर लौटते युवक की पत्थर से टकराकर हुई मौत

0

शहडोल : रायपुर से सीधी अपने घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात्रि हुई है। जोरा गांव में निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर तेज़ रफ्तार बाइक पत्थर से टकरा गई और बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।

बताया गया कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पीपरोहर गांव का रहने वाला कामता प्रसाद चौबे पिता जमुना (38) छत्तीसगढ़ के रायपुर में निजी कंपनी में कार्यकर्ता था, जिसे कंपनी से छुट्टी मिली थी और वह बाइक में सवार होकर अपने घर सीधी आ रहा था। तभी रास्ते में ब्यौहारी के जोरा गांव में निर्माणाधीन पुलिया पर पत्थर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इससे युवक सड़क पर गिर गया ,गंभीर चोट पहुंचाने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना बीती रात्रि घटी है, बाइक सवार युवक के सिर में हेलमेट लगा हुआ था, और आसपास काफी खून गिरा था। स्थानीय लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के पर्स की तलाशी लेकर शिनाख्त की। परिवार के लोगों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। सोमवार की सुबह परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। युवक की पहचान कर मामले की खबर परिजनों को दे दी गई है। पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। बाइक पत्थर से टकरा गई थीं जिससे यह घटना घटी है।