Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में प्रदूषण से हालात गंभीर, स्कूल और कॉलेज बंद, ऑनलाइन शिक्षा...

दिल्ली में प्रदूषण से हालात गंभीर, स्कूल और कॉलेज बंद, ऑनलाइन शिक्षा लागू, कर्मचारियों को WFH नहीं

0

दिल्ली-NCR समेत आस-पास के राज्य पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. 6 दिनों से तो हालात काफी ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं. लेकिन सोमवार को तो आलम ये था कि सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य के बराबर पहुंच गई थी. सांस लेना तो दुभर हो ही रहा है, लेकिन स्कूल और ऑफिस जाने वालों को इस कारण अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियां कछुए की रफ्तार से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली में सरकार ने कुछ समय के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करवा दिए हैं. छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. सभी के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या ऑफिस भी बंद होंगे? यानि कोरोना काल जैसे WFH फिर से शुरू हो जाएगा?

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार है. खराब विजिबिलिटी से हवाई और रेल सेवा पर भी असर पड़ा है. कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं तो ट्रेनों की रफ्तार भी कम विजिबिलिटी के कारण धीमी पड़ गई है. दिल्ली-NCR में धुंध और प्रदूषण का डबल अटैक पड़ा है. प्रदूषण से राजधानी दिल्ली गैस चेंबर बनी हुई है. जहरीली हवा से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. दमघोंटू हवा में सांस लेना काफी मुश्किल भरा हो रहा है. अगले 5 दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली के प्रमुख इलाकों के AQI की बात करें तो- अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, पटपड़गंज, सोनिया विहार, पंजाबी बाग और रोहिणी में AQI 500 पर है.

JNU में प्रदूषण के कारण ऑनलाइन क्लासेज का ऐलान
दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का ऐलान किया है. इसके मुताबिक, JNU में 22 नवंबर तक सभी क्लासेज ऑनलाइन होंगी. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी. फिर 25 नवंबर से दोबारा रेगुलर क्लासेस शुरू हो जाएंगी. परीक्षा और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा.

CAQM ने लागू किया GRAP का चौथा फेज
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR में बदले हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे फेज को लागू कर दिया है. दिल्ली सीएम आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को मेडिकल इमरजेंसी बताया है. आतिशी ने ये ऐलान भी किया कि दिल्ली में 19 नवंबर से 12वीं तक की सभी क्लास ऑनलाइन लगेंगीं. अब तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी क्लासेस ऑनलाइन की गई थीं. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन ने प्रदूषण के कारण 12वीं तक की क्लासेस को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. हालांकि पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी.

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर उठाए कदम
प्रदूषण के चलते जो हालात इस समय बन रखे हैं, उसे देख दफ्तरों में जाने वाले कर्मचारियों के मन में एक की सवाल उठ रहा है. वो है- क्या अब कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम मिलेगा? दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका जवाब दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम को लेकर सवाल किया गया तो गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़कर फैसला लेंगे. वहीं ऑड इवन लागू करने को लेकर उन्होंने कहा, हम अभी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जो भी जरूरी कदम होगा उठाएंगे.