Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में यात्रा को और आसान बनाने के लिए एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम...

दिल्ली में यात्रा को और आसान बनाने के लिए एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम शुरू

0

दिल्ली मेट्रो और  Namo Bharat Train में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो और  Namo Bharat Train का टिकट अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अभी साहिबाबाद तक ही चल रही  Namo Bharat Train
बता दें कि Namo Bharat Train अभी मेरठ से साहिबाबाद तक चल रही है। जल्द ही  Namo Bharat Train मेरठ से दिल्ली में न्यू अशोक नगर चलने वाली है। लोगों को इसका बेस्रबी से इंतजार है।

एकीकृतQR-टिकटिंग सिस्टम आधिकारिक तौर पर लॉन्च
NCR और DMRC ने सोमवार को अपना एकीकृत QR-टिकटिंग सिस्टम आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया। इस पहल का उद्देश्य NCR में यात्रा को और आसान एवं सुविधाजनक बनाना है।

यात्रियों को मिलेगा बहुत फायदा
NCR में एक एकीकृत एवं डिजिटल रूप से संचालित यात्री केंद्रित नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से इसी साल अगस्त में NCR टीसी और DMRC के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया था। यह पहल उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

क्या बोले NCR टीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल…
NCR टीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और DMRC के प्रबंध निदेशक डा विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह डिजिटल एकीकरण यात्रियों की राह तो आसान करेगा ही, साथ ही राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित भी करेगा।

ऐसे बुक कर सकेंगे QR टिकट
यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का QR कोड टिकट और ‘DMRC मोमेंटम 2.0’ एप से नमो भारत के लिए QR कोड टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो, दोनों में निर्बाध टिकटिंग संभव होगी।

जल्द न्यू अशोक नगर तक दौड़ेगी  Namo Bharat Train
Namo Bharat Train का संचालन अब जल्द ही मेरठ से न्यू अशोक नगर तक शुरू होने वाला है। न्यू अशोक नगर तक  Namo Bharat Train का संचालन होने से नोएडा में नौकरी करने वालों को काफी फायदा होगा। वे आसानी से सिर्फ 35 से 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली आ सकेंगे।

इन स्टेशनों पर शुरू हुई बिजली सप्लाई
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर बिजली आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए इन स्टेशनों में स्थापित सहायक सब सटेशनों को 33 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है।