Home छत्तीसगढ़ “एक से अधिक क्रेडिट कार्ड के साथ सिबिल स्कोर बढ़ाने के 7...

“एक से अधिक क्रेडिट कार्ड के साथ सिबिल स्कोर बढ़ाने के 7 स्मार्ट टिप्स”

0

क्रेडिट कार्ड यानी प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इससे शॉपिंग और बिल पेमेंट जैसे काम काफी आसानी से हो जाते हैं। साथ ही, कैश बैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं। इसलिए बहुत से लोग एक से अधिक क्रेडिट कार्ड भी रखते हैं। लेकिन, एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, तभी आप उसका अच्छे से फायदा उठा पाएंगे।

कार्ड लिमिट का रखें ख्याल

आपको अपने सभी क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी होनी चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट का अधिकतम 30 फीसदी ही खर्च करना चाहिए। इससे अधिक खर्च करने पर बैंक को लगता है कि आपकी कर्ज पर निर्भरता काफी अधिक है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है।

ड्यू डेट को कभी मिस न करें

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर ड्यू डेट का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि आप सभी कार्ड के ड्यू डेट का रिमाइंडर सेट करके रखें। अगर आप ड्यू डेट चूकते हैं, तो आपका भारी-भरकम ब्याज तो देना ही होगा। साथ ही, आपके क्रेडिट स्कोर पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा। इससे बचने के लिए ऑटो पे भी इनेबल कर सकते हैं।

मिनिमम ड्यू से परहेज करें

कई लोग क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भरने के बजाय सिर्फ मिनिमम ड्यू चुका देते हैं। अगर आप किसी आर्थिक तंगी में हैं, तो कभी-कभार ऐसा कर सकते हैं। लेकिन, इसकी आदत न डालें। अगर आप हमेशा मिनिमम ड्यू ही चुकाएंगे, तो आप पर कर्ज का बोझ बढ़ता जाएगा और आप कर्ज के कभी न निकलने वाले जाल में भी फंस सकते हैं।

कैशबैक-रिवॉर्ड का लाभ उठाएं

क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। इनका जितना हो सके, आप बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें। इससे आप शॉपिंग के दौरान काफी पैसे बचा सकते हैं। हालांकि, ज्यादा कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट के चक्कर में फिजूलखर्ची से बचना चाहिए।

कम से कम कार्ड का इस्तेमाल

अगर आपका काम एक ही क्रेडिट कार्ड से चल जा रहा है, तो दिखावे के चक्कर में ज्यादा कार्ड रखने का झंझट न पालें। इसमें कोई समझदारी नहीं है। क्रेडिट कार्ड जितने कम रहेंगे, मैनेज करना उतना ही आसान होगा। साथ ही, कई कार्ड के लिए अप्लाई करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है।