Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों की तलाश में दस कंपनियां छान रही जंगल का चप्पा-चप्पा

नक्सलियों की तलाश में दस कंपनियां छान रही जंगल का चप्पा-चप्पा

0

भोपाल । बालाघाट जिले रूपझर थानान्तर्गत सोनगुड्डा-कुंदुल के जंगल में नक्सलवादियों से मुठभेड़ हाक फोर्स एक जवान को सिर में गोली लग गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश के डीजीपी ने बालाघाट पहुंचे अधिकारियों के साथ बैठक की थी। नक्सलियों के साथ में 10 कंपनी जंगल की सर्चिंग में लगी हुई है।

हाक फोर्स की टीम पर हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या 12 से 15 के बीच
पुलिस अधीक्षक बालाघाट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि एक कंपनी में 120 जवान हैं। दस कंपनियों ने पूरे जंगल को घेर लिया और नक्सलियों की तलाश कर रही है। रविवार को हाक फोर्स की टीम पर हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या 12 से 15 के बीच थी। हमारा प्रयास है कि नक्सलवादियों को जंगल से बाहर निकलकर दूसरे स्थान पर जाने का अवसर नहीं मिले। नक्सलवादी जंगल के अंदर छिपे हुए और जवान उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। नक्सलियों तक पहुंचने में कंपनी के जवानों को शीघ्र सफलता मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया की घायल जवान शिवकुमार शर्मा की स्थिति में सुधार है और उसका ऑपरेशन सफल रहा। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। प्रदेश के डीपी सुधीर सक्सेना ने गत दिवस बालाघाट प्रवास के दौरान नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने तथा जिला को नक्सल मुक्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। सभी कंपनी के जवान मुस्दैती के साथ नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं। जंगल में छुपे नक्सली हथियारों से लैस हैं और उनके द्वारा हमला करने की संभावना है। कंपनी के जवानों को हर परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम है और जंगल के चप्पे-चप्पे में नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं।