Home छत्तीसगढ़ अमृत भारत योजना: उसलापुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से जारी

अमृत भारत योजना: उसलापुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से जारी

0

बिलासपुर । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उसलापुर स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य भी कराये जा रहे हैं। स्टेशन को नए रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे कि यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके। सभी कार्य तीव्र गति से जारी है। इस पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का चौडीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप मुख्य प्रवेश द्वार 22 से 25 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। बंद के दौरान यात्रियों के स्टेशन प्रवेश के लिए टिकट काउंटर के बगल से अस्थायी प्रवेश द्वारा बनया जा रहा है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। निर्माण कार्य की पूर्णता तक यात्रीगण से सहयोग की अपील की जाती है। साथ ही यात्रीगण अपने यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।