Home छत्तीसगढ़ किशनगंज में सास ने पोती को जमीन पर पटक कर की हत्या,...

किशनगंज में सास ने पोती को जमीन पर पटक कर की हत्या, बहू से गुस्से थी सास

0

बिहार के किशनगंज जिले में एक दादी की हैवानियत सामने आई है. मामूली विवाद में उसने अपनी ही पोती की जमीन पर पटक जान ले ली. दरअसल, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के छैतल पंचायत के दिघली गांव में एक बहू का अपनी ननद से झगड़ा हो रहा था. अपनी बेटी को भला-बुरा कहते देख सास ने अपना आपा खो दिया और बहू के गोद से छीनकर दुधमुंही बच्ची को जमीन पर पटक दिया. हैरानी तो तब हुई, जब महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. पति घायल बच्ची को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाने के लिए तैयार हुआ तो परिजन ने उसकी गाड़ी की चाभी निकाल ली, जिस वजह से बच्ची की तड़प-तड़प कर जान चली गई. घटना को लेकर बहू ने ठाकुरगंज थाने में सास, ससुर और ननद के खिलाफ शिकायत की. घटना को लेकर SDOP ने बताया कि आपसी विवाद में सास द्वारा बच्ची को छीनकर जमीन पर फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. इस सबंध में सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बेटी होने को लेकर झगड़े थे
घटना को लेकर एक बात यह भी सामने निकल कर आ रही है कि बहू को बेटी होने से सास नाराज थी, जिसको लेकर अक्सर दोनों में बीच झगड़ा होते रहता था. बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही शादी ठाकुरगंज निवासी नूरसेद आलम से हुई थी. शादी के एक साल बाद बहू ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची अभी मात्र दो महीने की ही थी. महिला की पति से तो बनती थी, लेकिन सास, ससुर और ननद बेटी पैदा होने से नाराज थे.

वहीं खाना बनाने को लेकर पहले ससुर का बहू से विवाद हुआ, फिर इस झगड़े में ननद भी कूद पड़ी. अपनी बेटी से गाली-गलौज होता देख सास भी अपनी बेटी के पक्ष में कूद पड़ी, जिसके बाद सास, ननद ने बहू की जमकर पिटाई कर दी. फिर अचानक सास अपनी बहू के गोद से दुधमुंही बच्ची को छीनकर जमीन पर जोर से पटक दिया, जिसके बाद बच्ची जोर से चीखने के बाद शांत हो गई.

पति ने बाइक से अस्पताल पहुंचाया
वहीं महिला बार-बार परिजन से बच्ची को अस्पताल ले जाने की गुहार लगाती रही, लेकिन सब तमाशबीन बने रहे. घटना की सूचना जब पति को मिली तो वह बाइक लेकर घर पहुंचा और बाइक के पीछे जैसे ही बहू बच्ची लेकर पहुंची की सास ने बाइक की चाभी छीन ली. काफी देर बाद किसी तरह बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद महिला के मायके वाले भी घर पहुंच गए और हंगामा किया. ससुर और ननद की भी गिरफ्तारी की मांग की.