Home छत्तीसगढ़ जब गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप से की फोन पर बात,...

जब गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप से की फोन पर बात, एलन मस्क ने भी की एंट्री

0

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की दोस्ती अब जगजाहिर है। चुनाव जीतने के बाद से दोनों लगभग हमेशा साथ रहे हैं। यह बात एक बार तब साबित हुई जब  गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को फोन किया और मस्क भी कॉल में शामिल हो गए। 

पिचाई ने ट्रंप को दी बधाई
रिपोर्ट के अनुसार, पिचाई ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस पर जीत के लिए ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया। तभी मस्क भी इस कॉल में जुड़ गए और तीनों में बातचीत हुई।

इससे पहले, मस्क ने गूगल के सर्च रिजल्ट में पक्षपात का आरोप लगाया था, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप को सर्च करने पर हैरिस से जुड़ी खबरें सामने आती हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क पहले भी दुनिया के नेताओं के साथ टेलीफोन कॉल में शामिल हो चुके हैं और कर्मियों के चयन पर सलाह दे चुके हैं।

'फर्स्ट बडी' कहलाते हैं मस्क
राष्ट्रपति इलेक्ट ट्रंप के साथ अपने करीबी संबंधों के कारण ही मस्क को "फर्स्ट बडी" कहा जाता है। दोनों को स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट के प्रक्षेपण और 16 नवंबर को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) हैवीवेट मुकाबले सहित विभिन्न कार्यक्रमों में एक साथ देखा गया है।