Home छत्तीसगढ़ कोहरे के कारण दिल्ली में रेल यात्रियों को परेशानी, कई ट्रेनें देरी...

कोहरे के कारण दिल्ली में रेल यात्रियों को परेशानी, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं

0

दिल्ली: कोहरे से रेल यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। नई दिल्ली से बुधवार को पूर्वाह्न 11.35 बजे चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 23.35 घंटे के विलंब से बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11.10 बजे रवाना होगी। बृहस्पतिवार को चलने वाली यह ट्रेन भी 2.25 घंटे की देरी से दोपहर दो बजे चलेगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार शाम 4:00 बजे चलने वाली सहरसा त्योहार विशेष (05578) 40.30 घंटे के विलंब से शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे चलेगी। दिल्ली आने वाली लगभग 40 ट्रेनें एक घंटे से 40 घंटे तक विलंब से चल रही है जिससे यात्री परेशान हैं।

'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई हवा की गुणवत्ता
पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के बाद, गुरुवार को वायु प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई। साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की एक पतली परत के कारण दृश्यता कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 379 दर्ज किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया।

सोनिया विहार का AQI 394
CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक चांदनी चौक में मापा गया वायु गुणवत्ता सूचकांक 338, आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) 370, आईटीओ 355, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 354, आरके पुरम 387, ओखला फेज 2 370, पटपड़गंज 381, सोनिया विहार 394 और आया नगर 359 रहा, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, दिल्ली में कई जगहें अभी भी 'गंभीर' श्रेणी के वायु प्रदूषण की सीमा में हैं, क्योंकि आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 405, अशोक विहार 414, बवाना 418, द्वारका सेक्टर-8 401, मुंडका 413 और वजीरपुर 436 है।

पांच घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

  • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े छह घंटे.
  • बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े आठ घंटे.
  • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष ( 02393)- सवा छह घंटे.
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05283)-साढ़े पांच घंटे.
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (04057) -12.05.
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन (05219) -5.50 घंटे.
  • गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397)-छह घंटे.
  • दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)-सात घंटे.
  • प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस-सवा छह घंटे.

दिल्ली से विलंब से रवाना होने वाली ट्रेनें

  • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर सुपरफास्ट विशेष ( 02394)-12.40 घंटे.
  • नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस-3.25 घंटे.
  • नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे.
  • आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन एक्सप्रेस (02398)-2.10 घंटे.
  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)-तीन घंटे.
  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन (05284)-पांच घंटे.