Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में केजरीवाल के शीशमहल के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा 

दिल्ली में केजरीवाल के शीशमहल के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा 

0

नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शीश महल विवाद को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा दिल्ली के सांसद शामिल है। बीजेपी ने केजरीवाल पर मुख्यमंत्री आवास पर करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाया था। एक बार फिर यह मुद्दा गरमा गया है।सांसद रामवीर बिधूड़ी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने शीशमहल पर करीब 179 करोड़ रुपए खर्च किया है। जब ये निर्माण का काम शुरू हुआ तब से बीजेपी इसके खिलाफ थी । आरोप लगया गया है कि जो शीशमहल बनाया गया है उसका नक्शा भी पास नहीं हुआ है। 179 करोड़ रुपए खर्च हुआ उसका टेंडर नहीं लाया गया।

क्लास वन ऑफीसर के 21 फ्लैट थे, उन्हें तोड़कर शीशमहल बनाया गया

दिल्ली में क्लास वन ऑफीसर के 21 फ्लैट थे, उन्हें तोड़कर शीशमहल बनाया गया है। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि फरवरी में विधानसभा के चुनाव हैं। जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी, तब पार्टी से यही आग्रह रहेगा कि ये जो राजमहल बनाया है इस राजमहल को एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया का दफ्तर बनाया जाए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को ये पता लगे कि केजरीवाल ने सारे कानून-कायदे और नियम तोड़कर दिल्ली के टैक्स पेयर का 179 करोड़ रुपया राजमहल के ऊपर लुटा दिया था।  बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधकर कहा कि ये राजतंत्र की मानसिकता वाला केजरीवाल इस अय्याशी और ऐशोआराम की आदत पड़ चुकी है। अब सौ रुपए की चप्पल और दो रुपए के पेन से तेरी कहानी नहीं लिखी जाएगी।