Home छत्तीसगढ़ सच या मिथ, शनि की साढ़ेसाती में मिलते हैं सिर्फ कष्ट! इन...

सच या मिथ, शनि की साढ़ेसाती में मिलते हैं सिर्फ कष्ट! इन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

0

शनि की ढैया या फिर साढ़ेसाती, ये शब्द सुनते ही लोग डरना शुरू कर देते हैं. अगर पहले से पता चल जाए कि किसी विशेष राशि पर शनि की ढैया आने वाली है या फिर किसी व्यक्ति पर साढ़ेसाती आने वाली है तो वह व्यक्ति पहले से ही डरना शुरू कर देता है. उसे लगता है कि अब तो जीवन में काफी कष्ट आने वाला है. शनि महाराज तो अब छोड़ेंगे नहीं. लेकिन, ऐसी धारणा अमूमन तौर पर गलत है. आइए जानते हैं…

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (ज्योतिष शास्त्र में रांची यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि लोगों के बीच यह बिल्कुल ही गलत धारणा है कि शनि महाराज कष्ट देने आते हैं. अगर वह साढ़ेसाती या फिर ढैया के समय आपकी राशि में आते हैं तो यह एक अच्छी बात होती है.

पहले जानिए क्या होती है ढैया या साढ़ेसाती
चंद्रमा से अष्टम या चतुर्थ राशि में जब शनि जाते हैं तो उसको ढैया कहा जाता है और जब चंद्रमा और चंद्रमा के आगे और पीछे वाली राशि में शनि का प्रभाव पड़ता है तो उसे शनि का साढ़ेसाती बोलते हैं. एक राशि में शनि 2.5 साल रहते हैं. ऐसे में चंद्रमा में 2.5 साल और उसके आगे पीछे के ढाई साल मिलकर 7.5 साल की साढ़ेसाती होती है.

कि ऐसे में जब शनि भगवान आपकी राशि में आते हैं तो इसका मतलब वह आप पर पैनी नजर रखते हैं. या अगर आप कुछ गलत करते हैं तो आपको पनिशमेंट देते हैं और आपको सबक सिखाते हैं कि ऐसा काम दोबारा मत करो, वरना ऐसा होगा. लेकिन लोग इसको समझते नहीं है और उन्हें लगता है कि शनि हमें कष्ट दे रहे हैं. इसके अलावा जब साढ़ेसाती आती है तो वह 7.5 साल तक आपके ऊपर नजर रखेंगे. मान लीजिए अगर आपने इस अवधि के पहले बहुत अच्छा काम किया है और इसका फल आपको नहीं मिल पाया है या किसी ने आपको धोखा दिया है तो इस समय शनि न्याय करेंगे. आपको आपका हक मिलेगा. ऐसी अवधि में तो कुछ लोग करोड़पति और अरबपति तक भी बन जाते हैं. इस अवधि में कई रंक से राजा भी बन गए हैं.

इन लोगों को डरने की जरूरत नहीं
कि जिन लोगों ने कभी किसी का बुरा नहीं किया, चोरी नहीं की या फिर कोई ऐसा काम नहीं किया. जिससे सामने वाले को ठेस पहुंचे तो वैसे लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन किसी ने धोखा दिया या हमेशा गलत काम करता है. वैसे लोगों को तो डरने की जरूरत है, क्योंकि शनि भगवान न्याय करते हैं और उसका दंड उसी समय देते हैं. इसलिए ऐसा धारणा एकदम गलत है कि शनि महाराज कष्ट देने के लिए आते हैं, कष्ट देना ना देना आपके कर्मों पर निर्भर करता है.