Home छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले महाविकास अघाड़ी में तनातनी शुरु

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले महाविकास अघाड़ी में तनातनी शुरु

0

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर बुधवार को संपन्न हुए मतदान के वोटों की गिनती शनिवार यानी 23 नवंबर को की जाएगी, लेकिन इससे पहले ही  महाविकास अघाड़ी के नेताओं में सीएम पद को लेकर आपसी बयानबाजी तेज हो गई है।महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नई सरकार में सीएम कांग्रेस का होगा, तो वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने तुरंत जवाब दिया कि हम नहीं मानेंगे। नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी। राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुनकर आएंगे। पटोले के बयान को शिवसेना नेता संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा कि हम नहीं मानेंगे…कोई नहीं मानेगा…हम लोग बैठकर तय करेंगे… अघाडी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी…अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए।

पटोले और संजय राउत के बीच बयानबाजी 
यह पहली बार नहीं है जब पटोले और संजय राउत के बीच इस तरह की बयानबाजी हुई है। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद नाना पटोले ने राउत पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि संजय राउत ने किस आधार पर लिखा और कहा मुझे नहीं पता, लेकिन आप सार्वजनिक रूप से गठबंधन पर आरोप नहीं लगा सकते। संजय राउत के बयान से हमें आपत्ति है।बता दें कि बुधवार को संपन्न हुए महाराष्ट्र चुनाव में इस बार 65 फीसदी मतदान हुआ है। सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने का दावा कर रहा है तो वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में अपना अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि ये आंकड़े अनंतिम हैं। राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों में 61.74 फीसेदी मतदान दर्ज किया गया था। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में 69.63 फीसदी मतदान हुआ, जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई में अनुमानित 54 फीसदी मतदान हुआ। 2019 के चुनावों में, मुंबई का मतदान आंकड़ा 50.67 फीसदी था।महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर है। महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और शरद पवार की एनसीपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। महाराष्ट्र के रण में 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे। इन सभी की किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होगा।