Home छत्तीसगढ़ कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय अधिकारी, मिशन ने कई कॉन्सुलर कैंप रद्द...

कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय अधिकारी, मिशन ने कई कॉन्सुलर कैंप रद्द किए…

0

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव की स्थिति गंभीर ही होती जा रही है।

कनाडा में खुले आम भारतीय दूतावास और अधिकारियों को धमकी दी जा रही है। पर्याप्त सुरक्षा ना मिलने की स्थिति में भारत ने कुछ और कॉन्सुलर कैंप बंद कर दिए हैं।

टोरंटो में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने कहा, कनाडा की सुरक्षा एजंसियां लगातार मिल रही धमकी के बाद भी सुरक्षा देने से इनकार कर रही हैं। इसलिए कुछ कॉन्सुलेट कैंप कैंसल करने पड़ रहे हैं।

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने की कॉन्सुलर कैंप का आयोजन करने का प्लान बनाया था। हालांकि खालिस्तानी धमकी और सुरक्षा के अभाव में कैंप रद्द करने का फैसला किया गया।

ब्रांपटन और सूरी में 2 और 3 नवंबर को कैंप होना था। जिसे पहले ही रद्द कर दिया गया था।

बयान में कहा गया, कॉन्सुलेट बहुत ही संवेदनशील हैं। ग्रेटर टोरंटो इलाके में भारत और कनाडा के लगभग 4 हजार बुजुर्ग लोग यहां पहुंच सकते थे। ऐसे में सुरक्षा के अभाव में ये कैंप आयोजित नहीं किए जा सकते।

2 नवंबर को हिंदू महासभा के मंदिर में खालिस्तानियों की भीड़ ने हमला कर दिया था। मंदिर में कॉन्सुलर कैंप का आयोजन किया जा रहा था। ओंटारियो पुलिस भी हमले के समयन कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने कहा था कि वे भारतीय कॉन्सुलर अधिकारियों के खिलाफ हैं। भारतीय उच्चायोग भारतीय-कनाडाई लोगों को जरूरी सेवाएं देने के लिए कैंप काआयोजन कर रहा था।

इस हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा ना उपलब्ध हो पाने की वजह से कॉन्सुलर कैंप को निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल जब से खुलकर भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, तब से दोनों देशों के संबंध लगातार बिगड़ते चले जा रहे हैं।

The post कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय अधिकारी, मिशन ने कई कॉन्सुलर कैंप रद्द किए… appeared first on .