Home छत्तीसगढ़ युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का नया कदम, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री...

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का नया कदम, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेगी

0

इंडियन क्रिकेटर्स की वाइफ अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. इसमें अनुष्का शर्मा हों या फिर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, लोग इनकी जिंदगी से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी खूबसूरती और अपने डांस से सबको टक्कर देती हैं. हाल ही में पता लगा कि वो जल्द तेलुगु डेब्यू करने वाली हैं.

हाल ही में India Glitz पर एक रिपोर्ट छपी. इसके मुताबिक, धनश्री वर्मा जल्द तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं. इस तेलुगु फिल्म का टाइटल है- Akasham Dati Vastava. फिल्म को दिल राजू के बैनर तले बनाया जा रहा है. इस फिल्म में कोरियोग्राफर यश भी लीड रोल में नजर आएंगे.

तेलुगु डेब्यू करेंगी युजवेंद्र चहल की पत्नी?
हाल ही में जो रिपोर्ट सामने आई है. उसके मुताबिक, धनश्री वर्मा जिस पिक्चर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, उसमें कार्तिका मुरलीधरन भी काम करने वाली हैं. वो मलयालम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि धनश्री वर्मा फिल्म में अहम रोल करने वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से तेलुगु डेब्यू को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.

दरअसल यह डांस बेस्ड फिल्म बताई जा रही है. यही वजह है कि इसके लिए युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री को अप्रोच किया गया है. वो फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस है. हालांकि, धनश्री को चुनने से पहले कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया गया है, उसके बाद जाकर उन्हें फाइनल किया. रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री वर्मा ने फिल्म में अपने रोल को देखने के बाद ही इसे ज्वाइन करने की बात कही है.

डांस शो में धमाल मचा चुकी हैं धनश्री
धनश्री वर्मा हाल ही में डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ का हिस्सा बनी थीं. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. इस दौरान अपने डांस से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया. हालांकि वो शो जीत नहीं पाई. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.

डांस शो से पहले कई म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकी हैं. सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अच्छी दोस्ती है. उनके कई गानों में परफॉर्म किया है. धनश्री सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. दरअसल उनके इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.