Home छत्तीसगढ़ शुभमन गिल की चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह,...

शुभमन गिल की चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, टीम इंडिया ने लिया आखिरी वक्त पर फैसला

0

जिसका हर किसी को इंतजार था, वो दिन आखिर आ ही गया. पर्थ में शुक्रवार 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई. इसके साथ ही जिस बात का डर जताया जा रहा था, वो भी सच हो गया. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं उतर सके. गिल को टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे पर चोट लगी थी लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि वो मैच शुरू होने से ठीक पहले तक इससे उबर जाएंगे. ऐसा नहीं हो पाया और बीसीसीआई ने गिल की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी स्थिति क्या है.

गिल की चोट पर क्या बोली BCCI?
ऑप्टस स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने और प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की स्थिति को लेकर जानकारी दी. बोर्ड ने अपने अपडेट में बताया कि वाका (WACA) में टीम इंडिया के मैच सिम्युलेशन के दूसरे दिन गिल के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके चलते पहले टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. बोर्ड ने बताया कि मेडिकल टीम हर रोज उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

बुमराह बने कप्तान, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिना इस सीरीज की शुरुआत कर रही है. ऐसे में टीम की कमान स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं. बुमराह सिर्फ दूसरी बार ही टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. रोहित रोहित ने अपने बेटे के जन्म के चलते इस टेस्ट से ब्रेक लिया था. अब बताया जा रहा है कि वो 24 नवंबर से वो टीम के साथ पर्थ में जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुट जाएंगे.

बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े फैसले लिए, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है. इन दोनों के आने से टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ मुकाबले में उतरी है. हालांकि सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला इकलौते स्पिनर को लेकर था और इसमें न रवींद्र जडेजा को जगह मिली, न ही रविचंद्रन अश्विन को, बल्कि वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. सुंदर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारतः जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.

ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.