Home छत्तीसगढ़ जॉस बटलर का जलवा, T10 लीग में रनों और छक्कों के सम्राट...

जॉस बटलर का जलवा, T10 लीग में रनों और छक्कों के सम्राट बनकर आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए तैयार

0

जॉस बटलर तो रुकने का नाम नहीं ले रहे. हर मैच में बल्ले से धमाका कर रहे हैं. IPL 2025 के ऑक्शन से ठीक पहले इंग्लैंड के इस स्टार ओपनर के लिए ये खबर अच्छी है. बटलर का बल्ला इन दिनों अबू धाबी T10 में रन उगल रहा है. वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अबू धाबी T10 में उनका फॉर्म बाकी बल्लेबाजों से काफी बेहतर दिख रहा है. यही वजह है कि उनके धमाकेदार परफॉर्मेन्स में कंसिस्टेंसी देखने को मिल रही है.

46 गेंदों में 122 रन और 12 छक्के!

अबू धाबी T10 की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए जॉस बटलर ने पहले 24 गेंदों में नाबाद 62 रन ठोके फिर सिर्फ 22 गेंदों में 60 रन जड़ दिए. और इस तरह बटलर ने 2 मैचों में 46 गेंदों का सामना करते हुए 265 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 122 रन ठोके, जिसमें 12 छक्के शामिल रहे. उन्होंने अबू धाबी T10 में अब तक खेले दोनों मैचों में 6-6 छक्के लगाए हैं.

बटलर के ब्लास्ट का हुआ क्या असर?

जॉस बटलर के बल्ले से हुए इन धमाकों का असर कितना हुआ अब जरा वो भी जान लीजिए. उनके पहले धमाके से चेन्नई ब्रेव्स टीम की हार हुई. वहीं 22 गेंदों पर 60 रन वाली पारी से अजमान बोल्ट्स टीम को हार मिली है. मतलब बटलर ने अपने दमखम पर अबू धाबी T10 में डेक्कन ग्लैडिएटर्स का परचम बुलंद किए रखा है. डेक्कन ग्लैंडिएटर्स ने अब तक लीग में 2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. इन दोनों ही मैचों में बटलर का अर्घशतक देखने को मिला है.

आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ है बटलर की बेस प्राइस

अबू धाबी T10 में बटलर रनों के सम्राट हैं. छक्के जमाने के मामले में नंबर 1 हैं. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन 2025 में उन पर पैसों की बारिश तय दिख रही है. जॉस बटलर ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है. उनके नाम की बोली SET 1 में ही लगाई जाएगी.

डेक्कन ग्लैडिएटर्स का अगला मुकाबला अब टीम अबू धाबी से है. देखना ये है कि बटलर अपने अर्धशतकों की हैट्रिक लगा पाते हैं या नहीं.