Home छत्तीसगढ़ पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का कहर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का कहर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट

0

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम की कमर तोड़ दी है। पहली पारी में बुमराह ने फाइव विकेट हॉल लिया और इसी के साथ वो इतिहास भी रच गए। बुमराह एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वानी और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। दूसरे दिन अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट कर दिया।

कपिल देव की लिस्ट में शामिल

कैरी का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने कपिल देव की खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक से ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ये काम अभी तक सिर्फ कपिल देव और मोहम्मद शमी ने किया था। बुमराह भी अब इस लिस्ट में आ गए हैं। वहीं वह पर्थ में विकेट लेने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में भी आ गए हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी, अनील कुंबले का नाम था।

 

बुमराह पर्थ में पांच विकेट लेने वाले मेहमान टीम के दूसरे ही कप्तान हैं। उनसे पहले भी एक भारतीय ने ये काम किया था। अनिल कुंबले ने साल 2007 में पर्थ में बतौर भारतीय कप्तान फाइव विकेट हॉल लिया था।

भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भविष्य दांव पर लगा है। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं हैं। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही हैं। ऐसे में बुमराह को टीम की कप्तानी करनी पड़ी। बुमराह ने इस जिम्मेदारी को अभी तक बखूबी निभाया है और आगे से टीम का नेतृत्व किया है।