Home छत्तीसगढ़ Bigg Boss 18 Elimination: घरवालों की आंखों में चुभने वाला कंटेस्टेंट हुआ...

Bigg Boss 18 Elimination: घरवालों की आंखों में चुभने वाला कंटेस्टेंट हुआ बाहर!

0

बिग बॉस सीजन 18 में अब धीरे-धीरे जहां नए चेहरे एंट्री कर रहे हैं, वहीं पिछले छह हफ्तों में कई पुराने खिलाड़ियों का सफर शो से खत्म होता जा रहा है। शहजादा से लेकर नायरा बनर्जी, गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा सहित कई कंटेस्टेंट इस शो को अलविदा कह चुके हैं। छह हफ्ते में घर में कई सदस्यों के आपसी इक्वेशन में भी बदलाव भी देखने को मिले।
शिल्पा शिरोड़कर जहां प्यार से बार-बार अपने दोस्त करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पर वार करके उनके भरोसे को तोड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और एलिस कौशिक का भरोसा भी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) पर डगमगाने लगा है। हालांकि, हर हफ्ते की तरह इस वीक भी एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होने वाला है। कौन है वो शख्स जिसका हुआ बिग बॉस में इस हफ्ते सफर खत्म, चलिए जानते हैं।

लोगों की आड़ में खेलते-खेलते खत्म हुई बिग बॉस की जर्नी?

वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के शो में आने के बाद अब टोटल 19 कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। बीते हफ्ते बिग बॉस ने जहां एक भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट न करते हुए उन्हें उनका गेम दिखाने का एक चांस और दिया था, वहीं इस हफ्ते रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एक नहीं, बल्कि डबल एविक्शन होने वाला है।

बिग बॉस 18 के एक खबरी पेज ने एलिमिनेशन से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि शो से इस हफ्ते का पहला नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट आउट हो चुका है। सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से इस हफ्ते जिस घरवाले की जर्नी खत्म हो चुकी है, वह हैं एलिस कौशिक। 'पांड्या स्टोर' एक्ट्रेस को उनके दोस्तों ने छोड़कर लगभग सभी घरवालों ने नॉमिनेट किया था, जिसकी वजह से उन्हें इस हफ्ते सलमान के शो को अलविदा कहना पड़ा।

गलत साबित हुई बिग बॉस की भविष्यवाणी

इस बार मेकर्स ने ये शुरुआत में ही बता दिया था कि सलमान खान के विवादित शो में कंटेस्टेंट सिर्फ प्रेजेंट में नहीं होंगे, बल्कि उनके अतीत के कई राज खुलेंगे और उनका भविष्य भी बताया जाएगा। एलिस कौशिक और विवियन डीसेना बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले लास्ट दो कंटेस्टेंट थे और बिग बॉस ने ये प्रेडिक्ट किया था कि ये दोनों ही टॉप 2 फाइनलिस्ट हैं। हालांकि, बिग बॉस की ये भविष्यवाणी एक के मामले में तो गलत साबित हुई।

एलिस जब इस शो में आई थीं, तो उनकी दोस्ती ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ काफी अच्छी हुई, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता अविनाश और ईशा ने उन्हें साथ तो रखा, लेकिन जब भी किसी पावर या फर्स्ट प्रायोरिटी की बात आई, तो उन्होंने एक्ट्रेस को साइडलाइन कर दिया, जिसकी वजह से उनका गेम काफी वीक दिखा। एलिस के बाद कौन सा वो कंटेस्टेंट होगा, जिसकी जर्नी शो में खत्म होगी, ये भी रविवार को पता लग जाएगा।