Home छत्तीसगढ़ कोलकाता अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, विजिटिंग...

कोलकाता अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, विजिटिंग गेट पर तोड़फोड़

0

कोलकाता: कोलकाता के बेहला में एक सनसनी मामला सामने आया है. बेहाला के विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में एक मरीज की मौत जमकर हंगामा किया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे दिल का दौरा पड़ने से पीड़ित एक मरीज को ठाकुरपुकुर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया. ऐसे में रात करीब 9 बजे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करते समय मरीज के परिवार की अस्पताल अधिकारियों से बहस हो गई.

नर्सिंग स्टाफ की पिटाई
जानकारी के मुताबिक रात करीब 10:30 बजे करीब 1000 उपद्रवियों ने पहले विजिटिंग गेट पर तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी विभाग में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. यह दंगा एक घंटे से अधिक समय तक चला. इस दौरान अन्य मरीज व परिजन घबराकर बेड छोड़ कर भाग गए. साथ ही कई महिलाएं पुरुष वार्ड में चली गई. आरोप है कि उपद्रवियों ने कई दवाएं और इंजेक्शन बर्बाद कर दिए. साथ ही नर्सिंग स्टाफ की पिटाई भी की. बाथरूम में घुसकर नर्सों को पीटा. पिटाई में तीन नर्सिंग स्टाफ घायल हो गए है और उनका इलाज चल रहा है.

तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर का कहना है, मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था, हमें बहुत कम समय मिला, हमने हर कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनना नहीं चाहते थे.अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद पर्णश्री थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की तलाश शुरू कर दी गई है.