Home छत्तीसगढ़ मप्र के मुख्यमंत्री आज यूके-जर्मनी के छह दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

मप्र के मुख्यमंत्री आज यूके-जर्मनी के छह दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

0

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश को वैश्विक निवेश, तकनीकी साझेदारी और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज (रविवार को) इस छह दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे.

जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव यूके और जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, नवकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में निवेश के लिये उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश से यूके और जर्मनी को मशीनरी, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिवाइस, टेक्सटाइल, गारमेन्ट, प्लास्टिक का निर्यात किया जाता है. प्रदेश औद्योगिक नीतियों और निवेश के अनुकूल वातावरण बनाकर देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने के लिये निरंतर प्रयत्न कर रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यात्रा मध्य प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

उन्होंने बताया कि डॉ. यादव आज भोपाल से मुम्बई होते हुए लंदन के लिए रवाना होंगे और रात आठ बजे लंदन पहुँचेंगे. इसके बाद वे अगले दिन 25 नवम्बर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का भ्रमण करेंगे. मुख्यमंत्री किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों का भी भ्रमण करेंगे और लंदन में “फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी’’ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमे 400 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल होंगे.

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव 26 नवम्बर को नास्ते पर उद्योगपतियों एवं भारतीय उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से मिलेंगे, साथ ही इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री लंच ब्रेक के बाद राउण्ड टेबल मीटिंग्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद सीएम उद्योगतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव यूके के दौरे के अंतिम दिन 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे. यहां वे वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षकों सदस्यों और विभिन्न विषयों में शोध करने वाले विद्यार्थियों से संवाद करेंगे. इसके बाद उनका वे जर्मनी के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. वे बर्मिंघम हवाई अड्डे से 27 नवंबर को रवाना होंगे और इसी दिन रात 8:20 बजे म्यूनिख पहुंच जाएंगे. सीएम जर्मनी के प्रवास के दौरान 29 नवंबर तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

अगले दिन 28 नवंबर को सीएम मोहन यादव बवेरिया की राज्य सरकार के नेताओं से मुलाकात करेंगे और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से मिलेंगे. इसके बाद वे एसएफसी एनर्जी का भ्रमण करेंगे. सीएम यहां बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे और फिर इसी दिन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे, जिसमें कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी बातचीत होगी. सीएम मोहन यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठक कर निवेश संबंधी चर्चा करेंगे. इसके बाद फ्रेंड्स आफॅ मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमे लगभग 100 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके बाद सीएम कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रात्रि भोज में सम्मिलित होंगे.

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मनी दौरे के अंतिम दिन 29 नवम्बर को स्टटगार्ट स्थित एलएपीपी ग्रुप की इंडस्ट्री का भ्रमण करेंगे. यहां वे कंपनी के बड़े अफसरों और पदाधिकारियों से निवेश संबंधी बातचीत करेंगे. उद्योग प्रतिनिधियों से “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज इन मध्य प्रदेश’’ विषय पर राउंडटेबल बैठक होगी, जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि भाग लेंगे. सीएम स्टटगार्ट में स्थित जर्मनी के प्रमुख प्राकृतिक ऐतिहासिक स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भी भ्रमण करेंगे. इस म्यूजियम में प्राचीन जीवाश्म और डायनासोर के अवशेषों का विशाल संग्रह है. जर्मनी के इस सबसे बड़े म्यूजियम की स्थापना 1791 में हुई थी, जिसमें 11 मिलियन से अधिक वस्तुएं संग्रहित है. इस म्यूजियम के भ्रमण बाद सीएम मोहन यादव फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से रात 8 बजे नई दिल्ली के लिये प्रस्थान कर स्वदेश वापस लौटेंगे.