Home छत्तीसगढ़ दूसरी बार दुल्हन बनना चाहती थी एक बच्ची की मां बॉयफ्रेंड ने...

दूसरी बार दुल्हन बनना चाहती थी एक बच्ची की मां बॉयफ्रेंड ने रखी एक शर्त

0

नई दिल्ली । एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया को छोड़ देती है लेकिन दुनिया के लिए अपने बच्चे को नहीं छोड़ती लेकिन दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आपको भी धक्का लगेगा। दरअसल एक महिला ने अपनी ही पांच साल की बच्ची का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार डाला। बच्ची को मारने को वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। महिला ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी बेटी को मार डाला पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की, तो महिला ने अपनी 5 साल की बेटी की हत्या की बात को कबूल किया और बताया कि उसके पहले पति ने उसे किसी वजह से छोड़ दिया था। इसके बाद उसकी राहुल नाम के शख्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई। महिला पहले हिमाचल प्रदेश में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहती थी। राहुल से बात करते हुए दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी करने के लिए महिला हिमाचल से दिल्ली भी आ गई। दिल्ली पहुंचने के बाद महिला ने प्रेमी से शादी की जिद्द की तो राहुल ने कहा कि तुम्हारी बेटी नहीं होती, तो मैं तुम्हे अपना लेता लेकिन बेटी के साथ नहीं अपना सकता। इस तरह राहुल ने महिला की बेटी को अपनाने से मना कर दिया। फिर क्या था महिला प्रेमी से शादी न होने का जिम्मेदार अपनी बेटी को मानने लगी। उसने गुस्से में बेटी से परेशान होकर गला घोटकर उसे मार डाला, जिससे की राहुल उसे अपना ले। पुलिस को इस मामले की जानकारी तब मिली, जब दीप चंदू अस्पताल से खबर आई कि एक बच्ची को मृत हालत में लाया गया है, जिसके गले पर घोंटने के निशान हैं। इसके बाद पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों से पूछताछ की और महिला से भी पूछताछ की गई। तभी महिला ने सारा सच खुद ही उगल दिया। इस तरह ये मामला खुलकर सामने आया। महिला ने अपने स्वार्थ के लिए अपनी ही बच्ची की जान ले ली।