Home छत्तीसगढ़ वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

0

रायपुर :  वन मंत्री केदार कश्यप भाग्य नगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रज्ञा प्रवाह द्वारा भाग्यनगर में 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक इसका आयोजन किया गया।  

वन मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक मंथन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्ययंत्रों का स्टॉल लगा हुआ है। मंत्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्ययंत्रों के स्टॉल पहुंचकर उसका अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ से इस कार्यक्रम में भाग लेने आये लोक कलाकारों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की।

समृद्धि संस्कृति को एकता के सूत्र में बांधने की पहल

वनमंत्री केदार ने कहा कि यह भारत के समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विरासत को एकता के सूत्र में बांधने व मजबूत करने का एक सराहनीय पहल है। लोकमंथन जैसे आयोजनों का उद्देश्य देश के लोगों को अपने मूल जड़ों से जोड़े रखने का छोटा सा प्रयत्न है।

विश्व का नेतृत्व करने भारत तैयार

वनमंत्री केदार ने कहा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रबुद्ध जनों का विचार सुनने के पश्चात यह अनुभव हुआ की भारत अब किसी अन्य राष्ट्र या देश से पीछे नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत तीव्र गति से विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। जिस प्रकार से आज पश्चिम देश भारत की ओर देख रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि भारत वैश्विक स्तर पर नेतृत्व के लिए तैयार है।

 वनमंत्री कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की अराध्य देवी माई दंतेश्वरी का पूजा अर्चना किया गया। यह क्षण हमारे लिए गौरव का विषय था। पहले दिन कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।