Home छत्तीसगढ़ पौधा तो पौधा…बड़े-बड़े कमाल करती है इसकी जड़ भी, उपाय करके तो...

पौधा तो पौधा…बड़े-बड़े कमाल करती है इसकी जड़ भी, उपाय करके तो देखिए, हमेशा के लिए खत्म होगी पैसों की तंगी!

0

सनातन धर्म में तुलसी को सबसे पवित्र और पूजनीय माना गया है. इसके बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. इसलिए लगभग हर हिंदू घर में तुलसी का पूजन होता है. रोज उसपर जल चढ़ाया जाता है और दीया जलाया जाता है. ज्योतिष विद्वानों की मानें तो तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए तुलसी को घर लगाकर विधिवत पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि तुलसी जड़ भी बड़े-बड़े कमाल करने में सक्षम है? जी हां, ज्योतिष शास्त्र में तुलसी की जड़ से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं.

तुलसी की जड़ के उपाय करने से होंगे ये 5 बड़े लाभ

आर्थिक संकट होगा दूर: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, आर्थिक समस्याओं बचने के लिए तुलसी के उपाय कारगर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा, तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में डालकर गले में पहनना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. साथ ही, जल्द ही धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

रुके कार्य बनने लगेंगे: कोशिशों के बाद भी काम न हो पाए या बनते-बनते काम रुक जाता हो. ऐसे में तुलसी की जड़ का उपाय काम आ सकता है. इसके लिए थोड़ी सी तुलसी की जड़ को लेकर उसे गंगाजल से धोकर पूजा करनी चाहिए. फिर तुलसी की जड़ को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रखें. ऐसा करने से आपको तुरंत लाभ प्राप्त होगा.

ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति: यदि आपकी कुंडली में भी किसी प्रकार का ग्रह दोष है और आप परेशान हैं तो ऐसे में तुलसी की पूजा करने के बाद उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लीजिए. इसके बाद अब इसे किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर या फिर किसी चांदी ताबीज में डाल कर अपने बाजू में बांधें. ऐसा करने से आपको जल्द ही ग्रह दोष से छुटकारा मिलेगा.

घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी: तुलसी को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है. तुलसी के जड़ की माला पहनने से नेगेटिव ऊर्जा दूर होती है.

मन्नतें पूरी होंगी: ज्योतिशास्त्र के मुताबिक, तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को प्रिय है. अमावस्या के दिन पीले धागे में 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के पौधे में बांध दें. ध्यान रहे कि, इस टोटके को करते समय कोई देखे नहीं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सभी मुरादें पूरी होती हैं.