Home छत्तीसगढ़ GIP मॉल में चोरी, स्टोर से लाखों रुपये का सामान गायब

GIP मॉल में चोरी, स्टोर से लाखों रुपये का सामान गायब

0

नोएडा: नोएडा सेक्टर 38A से चोरी का मामला सामने आया है, जहां फेमस GIP मॉल में स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में एक-दो नहीं बल्कि 25 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को स्मार्ट बाजार में पहले काम कर चुके कर्मचारियों ने अंजाम दिया है. स्टोर के मैनेजर ने इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

18 नवंबर तक कीमती सामान गायब
स्टोर के असिस्टेंट मैनेजर ने ही पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि पिछले चार महीने से ज्यादा से उनके स्टोर से लगातार कीमती सामान चोरी हो रहा था. बीते 1 जुलाई से लेकर 18 नवंबर तक बादाम, काजू, लोशन, घी के डिब्बे और कपड़ों के साथ-साथ बहुत सा कीमती सामान चोरी हो गया.

25 लाख रुपये का नुकसान
असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि इतने महीने में हुई चोरी की वजह से स्टोर को 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि लगातार घाटा हो रहा था, जिसकी वजह का अब पता चला कि सामान चोरी हो रहा था. मैनेजर ने अपने पुराने कर्मचारियों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है. इस पर पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

रिलायंस स्मार्ट बाजार से काजू, बादाम और घी के डिब्बे गायब
इससे पहले भी हाल ही में GIP मॉल के रिलायंस स्मार्ट बाजार से ही लाखों का सामान चोरी हुआ था. चोरों ने एक मनी ट्रांसफर की दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था. इस घटना की भी पुलिस ने जांच की थी. अब एक बार फिर से रिलायंस के स्मार्ट बाजार से काजू, बादाम, घी के डिब्बे समेत कई चीजें गायब कर दी गई हैं.