Home छत्तीसगढ़  13 चोरी का आरोपी पुलिस को नहीं दे सका चकमा, 2 घंटे...

 13 चोरी का आरोपी पुलिस को नहीं दे सका चकमा, 2 घंटे में ही पहुंचा सलाखों के पीछे

0

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बिलासपुर की कोनी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें उसने एक शातिर चोर को 2 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी सामान भी बरामद कर लिए हैं। प्रार्थी शिव निर्मलकर, निवासी निरतु, ने 23 नवंबर की सुबह 5:45 बजे थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच उनके किराए के मकान में चोरी हो गई। चोर ने सोने का मंगलसूत्र, फटका मनचली, सोने का टुकड़ा, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक चांदी का करधन और नगदी सहित कुल 31,400 रुपये की चोरी कर ली। रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम ने इलाके में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश तेज कर दी। जांच के दौरान सुबह तुर्काडीह अंडर ब्रिज के पास पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पूछताछ में उसने अपना नाम छोटू यादव (पिता स्व. मनहरण लाल यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी मुक्तिधाम चौक, सरकंडा) बताया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। छोटू यादव ने बताया कि वह 22 नवंबर की रात ई-रिक्शा से तुर्काडीह गया और वहां से पैदल चलते हुए निरतु स्थित अटल आवास पहुंचा। उसने क्वार्टर नंबर 4 को खाली और ताला लगा देखकर पत्थर से ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का सामान तुर्काडीह ओवरब्रिज के पास एक खाली जगह पर मिट्टी और ईंटों के नीचे छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी पर दर्ज हैं 13 मामले
पुलिस जांच में सामने आया कि छोटू यादव के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में चोरी के 13 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी आदतन अपराधी है और लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।