Home छत्तीसगढ़ अभिषेक बच्चन ने ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान...

अभिषेक बच्चन ने ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान नेगेटिविटी से निपटने के तरीके बताए

0

 अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर कई महीनों से लाइमलाइट में हैं। दोनों के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा था कि कई साल साथ रहने के बाद अब वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि कपल की तरफ से इस खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया था। अब अभिषेक ने अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की प्रमोशन के दौरान अफवाहों के कारण झेली तकलीफ पर खुलकर बात की है। आइए बताते हैं क्या बोले अभिनेता?

‘हिंदी शब्द ‘दृढ़ता’ से जोड़ी लाइफ की सिचुएशन

ई-टाइम्स के साथ बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जीवन में चाहे जितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न आ जाए, इंसान को अपनी आशा की किरण की तलाश करते रहनी चाहिए। एक्टर पर्सनल लाइफ में नेगेटिविटी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हिंदी में एक शब्द होता है ‘दृढ़ता’। कहीं न कहीं, एक व्यक्ति के रूप में आप जो हैं उसे कभी नहीं बदलना चाहिए।

आपके बुनियादी सिद्धांत कभी नहीं बदलने चाहिए। एक्टर का मानना है कि जब बुरा अपनी बुराई नहीं छोड़ता तो अच्छा अपनी अच्छाई क्यों छोड़े? मैं जो हूं उसे बदल नहीं सकता। मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं जो नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं दे सकता। जब आप नकारात्मक बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आप पर हावी हो जाती है'।

अभिषेक बच्चन ने पॉजिटिव रहने की दी सलाह

आगे बातचीत में एक्टर ने सच्चे रहने के महत्व पर फोकस करते हुए कहा, 'जब आपको मुश्किल दिनों में आशा की किरण या सूरज दिखे तो उसको पकड़ कर रखें। क्योंकि वही आपको जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत देगा। आज के समय में लोगों के लिए अंधकार और नकारात्मकता में खो जाना बेहद आसान है…चाहे कितनी भी रुकावटें क्यो न हो, अपनी आशा की किरण को खोजें'।

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी

अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने साल 2007 में सात फेरे लिए थे। कपल की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या को ज्यादातर अपनी मां के साथ ही देखा जाता है। पिछले कुछ वक्त से दोनों की तलाक अफवाहें तेज हो गई हैं। अंबानी फैमिली के फंक्शन में भी दोनों अलग अलग पहुंचे थे। हालांकि ऐश्वर्या-अभिषेक एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ग्रीट करते रहते हैं।