Home छत्तीसगढ़ शब्दों से दी गई वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा को श्रद्धांजलि

शब्दों से दी गई वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा को श्रद्धांजलि

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की पहचान रहे स्व.गोपाल वोरा की याद में रविवार शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सप्रे शाला हाल में किया गया था। बड़ी संख्या में जुटे जनप्रतिनिधि, पत्रकार, साहित्यकार, सामाजिकजनों ने अपने शब्दों से श्री वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री वोरा के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके पत्रकारीय योगदान को सराहा। पत्रकारों ने जहां उन्हे अपना मार्गदर्शक बताया तो जनप्रतिनिधियों ने आदर्श पत्रकार। वोरा के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत में पत्रकार डा.अनिल द्विवेदी ने श्री वोरा का जीवन परिचय रखा। रायपुर लोकसभा के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्व. वोरा से हमारे परिवार के रिश्ते थे। वे हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे, जब भी मैं चुनाव मैदान में होता तो वे मेरा हौसला अफजाई करते हुए कहते थे तुम्हे कोई नहीं हरा सकता। ये उनका आर्शिवाद होता था।  उन्होंने गोपाल वोरा को आदर्श पत्रकार बताया और उन पर पुस्तक प्रकाशित करने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारिता की नई पीढ़ी को मार्गदर्शन मिल सके।

रायपुर दक्षिण से नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि स्व. गोपाल वोरा और मैं एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। उन्होंने बतौर पत्रकार हमेशा सच के लिए कहा और लिखा भी। वे हमेशा सही मार्गदर्शन करते रहे और मैं उसे आदर के साथ मानता रहा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. गोपाल वोरा आदर्श निष्ठ और हमेशा सही सवाल करने वाले पत्रकार रहे। मेरा उनसे आदर का संबंध रहा। उन्होंने कभी भी दिल दुखाने वाला सवाल नहीं किया। श्री वोरा की सादगी दूसरों के लिए प्रेरक थी। काफी लंबे समय से हमारा साथ रहा।

वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री गिरीश पंकज ने स्व. गोपाल वोरा को याद करते हुए कहा कि हमारी पीढ़ी ने उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं जब भी कुछ लिखता या प्रकाशित होता तो श्री वोरा मुझे फोन करके मार्गदर्शन करते गलतियां भी बताते थे और असहमति भी जताते थे लेकिन उनकी सलाह हमेशा शिरोधार्य रही। उनसे मुलाकात करते तो कुछ ना कुछ सीखने को मिलता था।

नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने श्री वोरा के योगदान को याद करते हुए कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता था, उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता। कई बार वे फोन करके आदेश देते तो हम उनके सम्मान में मोहल्ले में जुड़े जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करते थे। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत,पूर्व विधायक अरुण वोरा, वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर मिश्र, साहित्यकार डा.रमेन्द्रनाथ मिश्र सहित अनेक नागरिकों ने अपने विचार रखे तथा स्व गोपाल वोरा के पत्रकारीय योगदान को याद किया।कार्यक्रम का संचालन डा.मुकेश शाह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब, भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ तथा श्री रायपुर पुष्टिकर ब्राह्मण समाज ने मिलकर किया था। स्व गोपाल वोरा के सुपुत्र राजेश वोरा और मनीष वोरा पत्रकार ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर भजन संध्या भी आयोजित की गईं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा, राजेश दुबे, प्रकाश शर्मा, ब्रजेश चौबे, उमाशंकर व्यास, नरेन्द्र बंगाले, अनिल पवार, कृष्णा गोस्वामी, रूपेश यादव, संजय शेखर, अवधेश मिश्रा, मोहन तिवारी, उचित शर्मा, प्रफुल्ल ठाकुर, वैभव शिव पांडेय, नदीम, गंगेश द्विेदी, पीसी रथ, शिरिष मिश्रा, सुनील जायसवाल के अलावा गणमान्य नागरिक पंकज शर्मा,शानू वोरा, मृत्युंजय दुबे, अविनाश शुक्ला, वीरेन्द्र पांडेय, कन्हैया अग्रवाल, सतीश जैन, संजय पाठक, विनोद वर्मा, गिरीश दुबे, आनंद सिंघानिया, सुरेश मिश्रा, डा. सुरेश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, मनोज कंदोई, राघवेन्द्र मिश्रा, हरख मालू, अनुपम वर्मा, कमलेश नथवानी, ओमप्रकाश बरलोटा, आकाश विग सहित काफी संख्या में उपस्थिति रही।