Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, गौतमबुद्धनगर में स्कूल 26 नवंबर तक...

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, गौतमबुद्धनगर में स्कूल 26 नवंबर तक बंद रहेंगे

0

दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, सोमवार से फिर से दिल्ली-NCR में प्रदूषण की चादर देखने को मिली. प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं. ऐसे में नोएडा DM ने फिजिकल क्लासेस पर पाबंदी मंगलवार तक बढ़ा दी है. इसका मतलब है कि मंगलवार को भी नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे और स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस चलाई जाएंगी.

26 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस पर पाबंदी
प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए नोएडा में DM ने आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने 26 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस पर पाबंदी का निर्देश दिया है. इस आदेश के आने के बाद पूरे गौतमबुद्धनगर के स्कूल बंद रहेंगे जिसमें नोएडा और ग्रेटर समेत सभी क्षेत्र शामिल हैं. अधिकारिक नोटिस में लिखा है कि यह फैसला वायु में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए लिया गया है.

फिजिकल क्लासेस पर ढील देने पर विचार किया
दिल्ली में फिलहाल ग्रैप-4 की पाबंदिया लागू हैं, वहीं वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में ग्रैप-4 की पाबंदियां जारी रहेंगी. हालांकि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फिजिकल क्लासेस पर ढील देने पर विचार करने की बात कही है.

दिल्ली-NCR में AQI 400 के ऊपर
कोर्ट ने चिंता जताई है कि फिजिकल क्लासेस बंद होने की वजह से बच्चों को मिड-डे मील जैसी जरूरी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. वहीं कई बच्चों के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा का लाभ भी नहीं उठा पाते हैं. दिल्ली-NCR में ज्यादातर जगहों पर AQI अभी भी 400 के ऊपर बना हुआ है. हालत में सुधार की फिलहाल कोई गुंजाइश भी नहीं दिख रही है. ऐसे में प्रशासन का स्कूल बंद जारी रखने का फैसला लाजमी है.

वायु प्रदूषण के अलावा दिल्ली में यमुना में भी प्रदूषण का स्तर बना हुआ है, दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना में भी सफेद झाग तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. यमुना में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.